|
About us
पावन मझुई नदी के सुरम्य तट पर स्थित इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2011 में हुई।पिता स्व राम बदन दूबे के स्वप्नों को चरितार्थ करने का संकल्प तथा क्षेत्र की उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं को देखते हुये अशोक कुमार दूबे द्वारा इस महाविद्यालय को मूर्त रूप दिया गया।स्व राम बदन दूबे का शिक्षा क्षेत्र से लगाव एवं
क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने की ललक के परिणामस्वरूप ही राम मिलन राम बदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना साठ के दशक में हुई थी कालान्तर में इटंर मानविकी एंव विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने के साथ ही विद्यालय द्वारा पठन पाठन का एक अलग ही मानदंड स्थापित किया गया।इसके साथ ही स्नातक शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुये महाविद्यालय की स्थापना पर चितंन आरंभ हुआ।अंततः वर्ष 2010 में क्षेत्रवासियों खासकर छात्राओं की शिक्षा की ललक को देखते हुये महाविद्यालय का निर्माण प्रारम्भ हुआ तथा 2011 में 7 विषयों में डा○राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।तत्समय से ही प्रत्येक संकाय में अनुमोदित एंव अनुभवी शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापुर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही छात्र छात्राओं के सर्वागींण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है विशेषकर छात्रओं पर। सभी कक्ष हवादार,स्वच्छ एवं सौर उर्जा चालित पंखो तथा CCTV कैमरों से आच्छादित है।सरकार द्वारा छात्रवृति की सुविधा प्रदत्त है।गरीब एवं अनुसुचित जाति के छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।महाविद्यालय में नामांकित पैंसठ प्रतिशत छात्राओं को देखकर संतुष्ट हुआ जा सकता है कि महाविद्यालय परिवार का आधी आबादी को शिक्षित करने का प्रयास सफल रहा।महाविद्यालय परिवार क्षेत्रवासियों का सदैव आभारी रहेगा जिनके सहयोग से यह यज्ञ पूर्ण हो पाया।
|
|