Other Important Links

Online Exam Form

Online Scholarship

Examination Schemes

RMLAU Results

Provisional/Degree

Sarkari Result

Manager Desk

  • श्री अशोक कुमार दूबे (प्रबंधक)

Rules & Regulations

सभी छात्र/छात्राओं को अनुकूल परिधान में परिचय पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होंगा।
 
प्रत्येक छात्र/छात्राओं को कम से कम 75% प्रतिशत व्याख्यानों में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
 
अनुशासन समिति के सदस्यों के निर्देश पर परिचय-पत्र दिखाना होंगा।
 
साइकिल, मोटर साइकिल निर्धारित साइकिल स्टैण्ड पर खड़ी करनी होंगी।
 
धुम्रपान एवं तम्बाकू सेवन वर्जित है। दीवारों एवं ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखना अनुशासनहीनता मानी जायेगी।
 
कक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेगे।
 
छात्र/छात्राओं से महाविद्यालय की गरिमा के अनुकूल व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।
 
महाविद्यालय को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखना सभी छात्र/छात्राओं की नैतिक जिम्मेदारी है।
 
परिचय पत्र के फोटो पर प्राचार्य का हस्ताक्षर एवं मुहर अनिवार्य है, इसके बाद ही परिचय पत्र वैध होंगा।
 
छात्र/छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के अनुशासन सम्बन्धी निर्देशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसमे कक्षा/महाविद्यालय से निलंबन/निष्कासन अथवा अर्थदण्ड सम्भावित है।