Other Important Links

Online Exam Form

Online Scholarship

Examination Schemes

RMLAU Results

Provisional/Degree

Sarkari Result

Manager Desk

  • श्री अशोक कुमार दूबे (प्रबंधक)

Admission Rules

प्रवेश स्नातक स्तर कला वर्ग के आवेदन-पत्र(फार्म) कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। प्रवेश 'फर्स्ट कम फर्स्ट' के आधार पर होगा।
 
प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थी महाविद्यालय में उपस्थित होकर शुल्क काउन्टर पर अपेक्षित शुल्क जमा करेगे।
 
महाविद्यालय में प्रवेश के समय अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र(फार्म) के साथ पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्राप्त आचरण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र तथा पूर्व की उत्तीर्ण कक्षा का अंक पत्र भी जमा करेगे।
 
प्राचार्य स्वविवेक से किसी भी अभ्यर्थी के लिए प्रवेश निषिद्ध कर सकते है। महाविद्यालय के पास यह अधिकार सदा सुरक्षित रहेगा, कि वह बिना कारण बताते हुए किसी अभ्यर्थी को प्रवेश न दें। महाविद्यालय प्रवेश के नियमो में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए स्वतन्त्र है।
 
परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के अपराध में दण्डित, भारतीय दण्ड प्रकिया के अन्तर्गत विचाराधीन छात्र/छात्राओं का प्रवेश न हो सकेगा।
 
प्रवेश की अंतिम तिथि बी0ए0 भाग-1 में 31 जुलाई होगी। इसके बाद का प्रवेश विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर निर्भर है।